Chetan Sharma Sting Activity: टीम इंडिया के खिलाड़ी लेते हैं इंजेक्शन, स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने खोले कई राज

Chetan Sharna News



Chetan Sharma Sting Activity: भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने कई दावे किया हैं। स्टिंग ऑपरेशन में उन्होंने दावा किया है कि भारतीय खिलाड़ी फिट होने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। इसके अलावा उन्होंने कई और दावे भी किये।


नई दिल्ली: टीम इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चीफ सिलेस्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) का स्टिंग ऑपरेशन किया गया है। इसमें उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को लेकर कई दावे किये हैं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा पिछले साल के अंत में ही दोबारा टीम के मुख्य चयनकर्ता बने हैं। उन्होंने जी मीडिया की स्टिंग में दावा किया है कि भारतीय खिलाड़ी खुद को फिट दिखाने के लिए इंजेक्शन लेते हैं।


डोपिंग में नहीं पकड़ी जाती


चेतन शर्मा का कहना है कि यह इंजेक्शन डोप टेस्ट में भी नहीं पकड़ी जाती है। उन्होंने कहा- भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंजेक्शन लेते हैं। 80 प्रतिशत फिट होने पर भी 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं। ये पेन किलर नहीं हैं। इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़ी जाती है।' चेतन शर्मा ने कहा कि ये तो ऐसे बदमाश हैं कि चुपचाप कोने में जा कर इंजेक्शन लेकर कहेंगे हम तो फिट हैं सर।





उनका कहना है कि खिलाड़ियों के ये बात पता होती है कि कौन सा इंजेक्शन डोपिंग टेस्ट में पकड़ा जाएगा और कौन सा नहीं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज का कहना है कि खिलाड़ियों को बाहर होने का डर होता है। इसी वजह से वे इंजेक्शन लगाकर फिट होने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि अनफिट हुए खिलाड़ी पेन किलर का इंजेक्शन नहीं लेते। इसके लिए डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन चाहिए होता है। यह डोपिंग टेस्ट में भी पकड़ा जा सकता है। इसलिए वो ऐसा इंजेक्शन लेते हैं, जो डोप टेस्ट की पकड़ में भी नहीं आता है।


बुमराह की चोट खतरनाक


जसप्रीत बुमराह की चोट पर भी गंभीर चेतन शर्मा ने बताया। उनका कहना है कि जसप्रीत बुमराह की चोट इतनी गंभीर है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेल लेते तो एक साल तक बाहर हो सकते थे। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह नहीं खेले थे।

Tags =

न्यूजराज्यViralमनोरंजनलाइफस्टाइलबजटदुनियाक्राइमबिज़नसएजुकेशनWeb Storiesधर्मखेलटेकऑटोफोटोवीडियोभारतजोक्सखान-पानविचारयात्राभोजपुरीचुनावगुड न्यूजवेब सीरीजटीवीअपना बाजारफोटो धमालईपेपरसिटिजन रिपोर्टरमौसमTimes Evokeब्लॉगNBT ऐपलाइव टीवीब्रीफसरकारी योजनाबिजली-पानी-सड़कमेट्रो


#लड़कियों ने पाक को रौंदा#हार्दिक की शादी#कौन हैं आयशा नसीम#टीम इंडिया में बदलाव